*_निर्धन बेटियों को लगेगी मेंहदी, उठेगी डोली, बजेगी शहनाई_*
*_ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद_*
*_आज का भारत लाइव_*
बहराइच 23 नवम्बर। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना से गरीब परिवार की बेटियों की शुभ मुहूर्त पर डोली उठेगी। शहनाई के साथ सामूहिक शादी में शामिल होने वाली बेटियों को कार्यक्रम स्थल से विदा किया जायेगा। समाज कल्याण विभाग शादी करने वाले बेटियों के खाते में 35-35 हजार रुपये भेजेगा। विकास खण्डों व नगर निकायों से पात्र बेटियों के आवेदन लिये जायेंगे।
जिला समाज कल्याण अधिकारी, रमाशंकर ने बताया कि शासन द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत वर्ष 2024-25 हेतु 1476 कन्याओं का विवाह कराये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गय है। श्री शंकर ने बताया कि माह नवम्बर के शुभ मुहूर्त तिथियांे 27, 28, 29 व 30 को विवाह सम्पन्न कराया जाना प्रस्तावित है। विकास खण्डवार/नगर निकायों को लक्ष्य का आवंटन किया जा चुका है। पोर्टल पर प्राप्त ऑनलाइन आवेदन-पत्रों का सत्यापन सहायक विकास अधिकारी/पर्यवेक्षकों (स.क.) द्वारा कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु पात्र इच्छुक व्यक्ति सम्बन्धित पोर्टल सीएमएसवीवाई डाट यूपीएसडीसी डाट जीओवी डाट इन पर आवेदन कर सकते हैं।
योजना अन्तर्गत पात्रता की जानकारी देते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि विवाह के समय लड़की की आयु 18 वर्ष व लड़के की आयु 21 वर्ष पूरी होनी चाहिए। निराश्रित कन्या, विधवा महिला की पुत्री, दिव्यांगजन अभिभावक की पुत्री व दिव्यांग और विधवा को अनुदान में प्राथमिकता प्रदान की जाएगी। ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के ऐसे परिवार जिनकी वार्षिक आय वार्षिक रू. 02 लाख तक है योजना हेतु पात्र होंगे। वर्ष 2024-25 अन्तर्गत प्रथम चरण में 250 कन्याओं का की शादी कराये जाने का लक्ष्य है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 35 हजार रुपये लड़की के बैंक खाते में, रुपये 10 हजार की वैवाहिक सामग्री एवं रुपये 06 हजार विवाह व्यवस्था में व्यय किये जाते हैं। आवेदन करते समय आधार कार्ड, जाति प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र, आवेदक का पहचान-पत्र, राष्ट्रीयकृत बैंक में खाता, पासपोर्ट साइज फोटो, दोनों पक्षों के परिवार रजिस्टर की नकल एवं मोबाइल नम्बर की आवश्यकता होगी।

