बार एसोसिएशन महसी के पदाधिकारियों ने डीएम से की भेंट
ब्यूरो दिलशाद अहमद – आज का भारत लाइव
बहराइच 16 नवम्बर। सम्पूर्ण समाधान दिवस के पश्चात तहसील बार एसोसिएशन महसी के अध्यक्ष एवं महामन्त्री के नेतृत्व में बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी मोनिका रानी से भेंट कर तहसील महसी के राजस्व ग्राम सिसई हैदर, गजपतिपुर, टेण्डवा बसन्तुपर, हेमरिया, भोगाजोत व तमाचपुर की भूमि के सम्बन्ध में परिसीमा निर्धारितकरते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग से सुदूर स्थित आराजी के विक्रय पत्रों का प्रतिबन्ध समाप्त कराये जाने, तहसील महसी में तहसीलदार की नियुक्ति, तहसील महसी के न्यायालयों द्वारा पारित आदेशों की अमल दरामद की व्यवस्था नियमित कराये जाने, राजस्व ग्रामों के जंक गाटों को अवमुक्त करने समयबद्ध व्यवस्था के साथ-साथ तहसील मुख्यालय के सामने वाहनों के गति अवरोधक हेतु स्पीड ब्रेकर (रम्बल स्ट्रिप्स) बनवाये जाने सम्बन्धित मांग पत्र प्रस्तुत किया।
डीएम ने बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि उनकी जायज़ मागों का समाधान कराया जायेगा। तहसील मुख्यालय के सम्मुख स्पीड ब्रेकर (रम्बल स्ट्रीप) निर्माण की मांग के सम्बन्ध में डीएम ने अधि.अभि. लो.नि.वि. को निर्देश दिया कि तत्काल कार्य प्रारम्भ कर दिया। डीएम ने एसडीएम महसी को निर्देश दिया कि बार द्वारा प्रस्तुत किये गये मांग-पत्र पर समयबद्ध कार्यवाही करते हुए विशेषकर अमलदरामद की कार्यवाही प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित की जाय।
20 नवम्बर को आयोजित होगा किसान दिवस
बहराइच 16 नवम्बर। शासन के निर्देशानुसार जनपद के किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रत्येक माह के तृतीय बुधवार को आयोजित होने वाले किसान दिवसों की श्रृंखला अन्तर्गत 20 नवम्बर 2024 को मध्यान्ह 12ः00 बजे से विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में किसान दिवस तथा कृषक उत्पादक संगठनों द्वारा कराये गये कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया है। यह जानकारी देते हुए डीएम मोनिका रानी ने कृषि एवं एलाइड विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि गत बैठक में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की आख्या एवं अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की अद्यतन सूचनाओं सहित किसान दिवस में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।
चीनी मिल नानपारा के पेराई सत्र का शुभारम्भ 17 नवम्बर को
बहराइच 16 नवम्बर। सचिव/प्रधान प्रबन्धक यमुनाधर चौहान ने बताया कि सांसद बहराइच डॉ. आनन्द गोंड, विधायक नानपारा राम निवास वर्मा, बलहा की श्रीमती सराज सोनकर एवं महसी के सुरेश्वर सिंह तथा सभापति/जिलाधिकारी मोनिका रानी एवं अन्य क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में 17 नवम्बर 2024 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे श्रावस्ती किसान सहकारी चीनी मिल्स लि. नानपारा के 41वें गन्ना पेराई सत्र 2024-25 का शुभारम्भ होगा।