*_खराब प्रगति के लिए 03 सचिवों को मिली प्रतिकूल प्रविष्टि_*
*_बीडीओ व ब्लाक मिशन मैनेज़र से तलब किया गया स्पष्टीकरण_*
*_डीएम के निर्देश पर सीडीओ का कड़ा रूख_*
*_ब्यूरो दिलशाद अहमद बहराइच_*
*_आज का भारत लाइव_*
बहराइच 11 नवम्बर। प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विकासपरक योजनाओं की समीक्षा हेतु विकास खण्ड मुख्यालय पयागपुर में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। आयोजित बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र ने मानक से कम प्रगति पाये जाने पर ब्लाक के तीन सचिवों को प्रतिकूल प्रविष्टि तथा खण्ड विकास अधिकारी व ब्लाक मिशन मैनेजर (रा.आ.मि.) को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए एक सप्ताह में अपेक्षानुरूप प्रगति में सुधार लाये जाने हेतु निर्देशित किया है।
उल्लेखनीय है कि ब्लाक मुख्यालय पर आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान राज्य वित्त आयोग एवं केन्द्रीय वित्त आयोग, फैमिली आईडी, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज़-2 तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के बैंक क्रेडिट लिंकेज आदि योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति के संबंध में गहन समीक्षा की गई। ब्लाक के सबसे निम्न प्रगति वाले तीन सचिवों क्रमशः जगजीत पटेल, संजीत कुमार व दयानन्द को प्रतिकूल प्रविष्टि के साथ ही ब्लाक मिशन मैनेजर अतुल सिंह व बीडीओ दीपेन्द्र पाण्डेय को कारण बताओ नोटिस जारी किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।