दीपावली पर्व पर नगर पंचायत ने कर्मचारियों का किया सम्मान !
नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने जनपद वासियों को दी दीपावली की बधाई एवं शुभकामनाएं !
रिपोर्ट दिलशाद अहमद!
आज का भारत लाइव!
बहराइच– दीपावली पर्व के अन्तर्गत धनतेरस के मौके पर नगर पंचायत रिसिया के कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने कहा कि नगर के विकास के लिए नगर पंचायत के कर्मचारियों का बहुत बड़ा योगदान रहता है, और उनके इस योगदान से ही नगर में विकास संभव है।उन्होंने परिषद के इस कार्यकाल में भी कर्मचारियों से ऐसे ही सहयोग की अपेक्षा की। नगर पंचायत रिसिया में चेयरमैन प्रतिनिधि अजितंजय भारतीय द्वारा सभी कर्मचारियों को मिठाई वितरण करके दीपावली की शुभकामनाएं प्रेषित की गई। इस मौके पर नगर पंचायत रिसिया में विभागीय अधिकारी, क्लर्क, इलेक्ट्रीशियन, सहित समस्त सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।नगर पंचायत के द्वारा मिठाई के पैकेट वितरण किए गए। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अजितंजय भारतीय, रामू लाल, नवीन (बड़े बाबू) रीतिक भारतीय, राहुल, शिवम, समेत आदि मौजूद रहे।