*मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ-संवर्धन योजना से संवरेगा पशुपालकों के दिन*
संत कबीर नगर उप दुग्धशाला विकास अधिकारी/जिला समन्वयक ने बताया है कि मिशन निदेशक, नन्द बाबा दुग्ध मिशन, उ0प्र0, लखनऊ द्वारा अवगत कराया गया है कि नन्द बाबा दुग्ध मिशन के अन्तर्गत जनपद के पशुपालकों द्वारा प्रदेश के बाहर से स्वदेशी नस्ल के गायों की क्रय को प्रोत्साहित करने हेतु *”मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ- संवर्धन योजना”* के क्रियान्वयन का दिशा निर्देश निर्गत किया गया है, जिसके अन्तर्गत बाह्य प्रदेश से उन्नत नस्ल की स्वदेशी गाय (गिर, साहीवाल, थारपारकर एवं हरियाणा प्रजाति) के क्रय पर अनुदान है, जिसमें क्रय की जाने वाली गाय प्रथम अथवा द्वितीय ब्यांत की होनी चाहिए, जिसके द्वारा गायों की इकाई की स्थापना लागत का 40 प्रतिशत अधिकतम रु0 80,000.00 तक अनुदान अनुमन्य है। जनपद संत कबीर नगर हेतु कुल 24 स्वदेशी नस्ल की गायों के क्रय का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसमें 12 महिला एवं 12 पुरुष का चयन किया जाना है।
उन्होंने जनपद संत कबीर नगर के समस्त नागरिकों/कृषक बन्धुओं को सूचित किया है कि इस योजना से लाभान्वित होने के लिए उप दुग्धशाला विकास अधिकारी, कार्यालय विकास भवन, बस्ती/प्लास्टिक काम्पलेक्स, औद्योगिक क्षेत्र, बस्ती में सम्पर्क करें, जिसमें आवेदन करने की तिथि 15.10.2024 तथा आवेदन की अन्तिम तिथि 13.11.2024 निर्धारित किया गया है। विस्तृत जानकारी के लिए *मोबाइल नम्बर 7897709190* पर सम्पर्क किया जा सकता है।