कल जारी होगा किसान सम्मान निधि की 18 वी किस्त
संत कबीर नगर: उप कृषि निदेशक डॉ0 राकेश कुमार सिंह ने बताया है कि दिनांक 05 अक्टूबर 2024 को प्रधानमंत्री द्वारा महाराष्ट्र के ग्राम वाशिम में किसान सम्मेलन अंतर्गत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त जारी की जाएगी, जिसका सीधा प्रसारण दोपहर 12:00 से किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जनपद में कुल 208000 किसानों को सम्मान निधि की 18वीं किस्त जारी किए जाने के लिए चिन्हित किया गया है। इसका सजीव प्रसारण सभी विकासखंड के सभागार, राजकीय कृषि बीज भंडार, कृषि विज्ञान केंद्र एवं गांव में किसानों के समूह को दिखाए जाने की व्यवस्था कृषि विभाग द्वारा कर ली गई है। उन्होंने सम्मानित किसानों से कार्यक्रम में सम्मिलित होकर प्रधानमंत्री के सजीव प्रसारण को देखने और कृषकहित में संचालित योजनाओं का लाभ उठाने की अपील किया ।