सभासद ने रास्ते को बनाया सुगम
मगहर । नगर पंचायत मगहर के वार्ड न. 3 रेहरवा नई बस्ती में बारिश से पानी लग गया था। जिससे लोगो के घरो के सामने व रास्ते पर पानी लग गया था। इसकी जानकारी जानकारी होने पर सभासद अमिरुद्दीन कादिरी ने परेशानहाल लोगो के समक्ष पहुंच कर उनकी समस्या सुनी। यही नहीं उन्होंने रास्ते पर अपने निजी बजट से काली मिट्टी डलवा कर रास्ते की समस्या का निदान कराया। सभासद के इस कार्य से लोग गदगद हो गये.।