जनपदीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता हुआ सम्पन्न!!
संतकबीरनगर। माध्यमिक विद्यालयों की जनपदीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता नेशनल इंटर कॉलेज मुड़ाडीहा बेग में संपन्न हुई। कार्यक्रम का संयोजक नेशनल इंटर कालेज के प्रधानाचार्य मुजीबल्लाह खान नें किया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश मंत्री संजय द्विवेदी ने विजेता व उप विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया। इस दौरान प्रधानाचार्य राजदेव तिवारी, मौलेन्द्र पांडेय, विनोद चौरसिया, अरशद जलाल, सेराज अहमद सहित अनेक लोग मौजूद रहे।