प्रदेश स्तरीय समन्वय सीनियर पुरूष फुटबाल प्रतियोगिता के चयन/ट्रायल्स के सम्बन्ध में उप क्रीड़ा अधिकारी ने दी जानकारी
संत कबीर नगर : उप क्रीडा अधिकारी दिलीप कुमार ने बताया है कि दिनांक 17 से 24 अक्टूबर 2024 को जनपद अयोध्या में आयोजित होने वाली प्रदेश स्तरीय समन्वय सीनियर पुरूष फुटबाल प्रतियोगिता हेतु जिला स्तरीय चयन/ट्रायल्स कांशीराम स्पोर्टस स्टेडियम में 9 अक्टूबर 2024 एवं मण्डलीय चयन/ट्रायल्स दिनांक 10 अक्टूबर 2024 को क्षेत्रीय खेल कार्यालय स्पोर्टस स्टेडियम बस्ती में लिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि उक्त चयन/ट्रायल्स में प्रतिभाग हेतु खिलाडियों को सी0आर0एस0 पर पंजीकरण कराने के साथ-साथ नगर निगम द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र, पेन कार्ड, पासपोर्ट व मार्कसीट में से कोई एक साक्ष्य जो सचिव फुटबाल एसोसिएशन द्वारा प्रति हस्ताक्षरित किया गया हो साथ लाना अनिवार्य होगा एवं अपना आधार, बैंक पासबुक की प्रथम पृष्ठ की छायाप्रति जिसमें खाता संख्या और आई0एफ0एस0सी0 कोड स्पष्ट रूप से अंकित हों लाना अनिवार्य है।