चेयरपर्सन ने किया श्रमदान, लिया स्वच्छता का संकल्प !!
मगहर । संत कबीर नगर के नगर पंचायत मगहर मे गांधी जयंती के मौके पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए।
इस दौरान नगर पंचायत मगहर मे गौशाला के साथ ही विभिन्न वार्डो में सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें चेयरपर्सन अनवरी बेगम, ईओ वैभव सिंह, सभासद अवधेश सिंह, आतिफ ओबैद, मेंहदी हसन, अब्दुल कलाम, सभासद पति मो. असअद, सुहेल अख्तर, लिपिक संजय दूबे, आलोक कुमार, अशोक कन्नौजिया, प्रदीप पासवान समेत अन्य लोगों ने श्रमदान कर स्वच्छता का संकल्प लिया।