जंक फूड से दैनिक जीवनशैली में पड़ रहे प्रभाव के प्रति विद्यार्थियों को किया जागरूक
संतकबीरनगर। सुपोषित भारत मिशन के अंतर्गत सितंबर माह में मनाए जाने वाले सुपोषण पखवाड़े के अवसर पर सेवा भारती संत कबीर नगर (गोरक्ष प्रांत) द्वारा गुरूवार को हीरालाल रामनिवास इंटर कालेज खलीलाबाद में जागरूकता अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम में डॉ. राजेश तिवारी ने बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और संतुलित आहार की आवश्यकता के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने असंतुलित भोजन से शरीर पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों और उनसे होने वाली बीमारियों के बारे में भी जागरूक करते हुए बाजार में बिकने वाले जंक फूड और पैकेट बंद खाद्य पदार्थों का हमारी दैनिक जीवनशैली पर क्या प्रभाव पड़ता है इस पर विस्तार से चर्चा की। इन खाद्य पदार्थों के कारण शुगर, हाईपरटेंशन, फैटी लीवर, कैंसर जैसी गंभीर बीमारियां कम उम्र में ही लोगों में प्रवेश कर रही हैं और उनके जीवन को प्रभावित कर रही हैं। क्या खाना चाहिए और क्या नहीं, इस पर बच्चों के बीच सौहार्दपूर्ण वातावरण में स्पष्ट चर्चा की गई। बच्चों के मन में उठने वाले तमाम प्रश्नों का समाधान भी किया गया। प्रधानाचार्य राम कुमार सिंह ने भी बच्चों को सुपोषण की आवश्यकता पर समझाया। कार्यक्रम में डॉ. सीपी त्रिपाठी, डॉ. अभिषेक कुमार सिंह, योगेंद्र सिंह, अंशु पांडेय ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। इस प्रोग्राम में सैकड़ों छात्र-छात्राओं को जागरूक किया।