एक साथ दो अजगर निकलने से दहशत में ग्रामवासी
खलीलाबाद : कोतवाली क्षेत्र के मगहर चौकी अंतर्गत ग्राम बयारा में नई ट्यूबेल के निकट गुरुवार को घास काटने गई रज्जू चौहान नामक युवती ने दो अजगर को देखा। उसके शोर मचाने पर ग्रामीण एकत्र हो गया। इसकी सूचना पुलिस और वन विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने उसे पकड़ने में असमर्थता जताई। जिसके कारण अजगर पकड़े नहीं गए और इसे लेकर लोगों में दहशत व्याप्त है।
गांव के विजय चौहान, बलराम चौहान, सुकलाले चौहान, चन्द्र प्रकाश गौड़, सहदेव चौहान ने बताया कि अजगर पकड़ने आई वन विभाग की टीम ने उसे पकड़ने में असमर्थता व्यक्त करते हुए वापस लौट गई। इनका कहना है कि अजगर के नहीं पकड़े जाने से लोगों, को अपने खेतों में जाने से भय लग रहा है। वहीं पकड़े गए अजगर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति द्वारा डंडे से पीट-पीट करके अधमरा कर दिया गया है। इस वायरल वीडियो की चर्चाएं जोरों पर हैं।