जिला हॉस्पिटल और सीएचसी की सुरक्षा व्यवस्था में एक्स आर्मी के जवान सुरक्षा गार्ड के रूप में देंगे अपनी सेवा
संत कबीर नगर:सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुपालन में जनपद को 30 आर्मी के रिटायर जवानों का सुरक्षा गार्ड के रूप में नियुक्ति की गई।
सीएमओ कार्यालय पहुंच कर पूर्व आर्मी के जवानों ने अपने आदेश की कॉपी को सीएमओ कार्यालय में जमा कराया । एक्स आर्मी के जवानों ने जिला अस्पताल का निरीक्षण कर अपने कार्य क्षेत्र को जाना अब जिला अस्पताल और सीएचसी की सुरक्षा व्यवस्था का सारा दारों मदार आर्मी के जवानों के ऊपर रहेगा।
इस संबंध ने सीएमओ ने बताया की शासन से हमारे जिले को 30 सुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराया गया है इनकी तैनादी जिला अस्पताल पर 10,खलीलाबाद सीएचसी पर 5,सेमरियावा 5,हैसर 5 और मेहदावल सीएचसी पर पांच सुरक्षा गार्ड को नियुक्त किया गया है ।अब अस्पतालो की सुरक्षा की जिम्मेदारी इन सुरक्षा गार्डों के उपर रहेगा।
इस अवसर पर सीएमएस सहित जिला हॉस्पिटल के सभी डॉक्टर और कर्मचारी मौजूद रहे।