बिग ब्रेकिंग्
बहराइच में तेज रफ्तार डंपर ने मामा-भांजे को कुचला… दर्दनाक मौत, घरों में मची चीख पुकार
यूपी के बहराइच में मंगलवार की सुबह तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार मामा-भांजे को रौंद दिया। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। घटना से परिवारों में चीख पुकार मची हुई है। हादसा कोतवाली नगर क्षेत्र के झिंगहाघाट पुल के पास हुआ।
मूल रूप से रामगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत धर्मनपुर के मजरा साईंगांव निवासी सियाराम लोध (55) सुबह गोंडा जिले के करनैलगंज स्थित बुढ़वा मेला जा रहे थे। साथ में गांव के रिश्ते से भांजा अर्जुन यादव (25) भी था। बहराइच-नानपारा हाईवे पर झिंगहाघाट पुल के पास डंपर ने बाइक में सामने से टक्कर मार दी।