कादरी मस्जिद में खत्मे कुरान व तरावीह मुकम्मल, खत्मे तरावीह में मांगी गई-
———————————— मुल्क के अमन चैन की दुआ-
————————————
ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
रिसिया बहराइच, नगर पंचायत रिसिया में मोहल्ला राजेंद्र नगर के कादरी मस्जिद में माहे रमजान की 20 वीं रात को तरावीह में कुरान मुकम्मल किया गया। इस मौके पर मस्जिद में एक महफिल का आयोजन हुआ जिसमें नाते पाक व सलाम पढ़कर कुरान मुकम्मल करने वाले कारी अब्दुल मुत्तलिब साहब ने रमजान और कुरान की बरकत और रोजे से संबंधित अल्लाह और उस के रसूल के हुक्म पर बयान दिया। और दुआ की। मस्जिद के प्रबंधक मोहम्मद अशरफ ने बताया कि कारी अब्दुल मुतालिब साहब ने बड़ी लगन और मेहनत और बहुत ही उम्दा तरन्नुम और तलफ्फुज के साथ कुरान मुकम्मल किया। इसके लिए हम उन्हे मुबारक बाद देते है। महफिल में तकरीर करते हुए मौलाना रहमतुल्ला खान साहब ने लोगों से कौम की तालीम व अच्छे अखलाक के बारे में लोगों को बताया और उन्होंने लोगों को अमन व शांति का पैगाम दिया। इस मौके पर गांव के ज्यादा तर लोग मस्जिद में मौजूद रहे और एक दूसरे को मुबारक बाद भी देते रहे तथा आपसी भाईचारा कायम रखने की बात भी कही।