*दबंग प्रधानाचार्य के खिलाफ रसोइयों ने DM को दिया ज्ञापन*
*रिपोर्ट – मोहम्मद हमजा*
*संत कबीर नगर -* आज दिनांक 12/03/2025 को जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रार्थिनी संगीता शर्मा पत्नी इंद्रनाथ शर्मा ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन, ज्ञापन देते हुए प्रार्थनी संगीता शर्मा ने बताया कि श्री लाल बहादुर शास्त्री स्मारक इण्टर कालेज टुंग पार खलीलाबाद संत कबीर नगर में रसोईया के पद पर कार्यरत है, प्रार्थिनी के साथ तीन अन्य लोग रसोईया का कार्य करती हैं, जिन्हें वर्ष 2012 से लगाया था 2025 तक कभी भी समय प्रधानाचार्य द्वारा पूर्णरूपेण मानदेय, परिश्रमिक नहीं, दिया गया, प्रार्थिनी, ने बताया कि वर्तमान में प्रधानाचार्य को मध्यान्ह भोजन एवं अन्य वित्तीय अनियमितता में निलम्बित किये गये है, इनके द्वारा विद्यालय के अल्प वेतनभोगियों को आध अधुरा मानदेय परिश्रमिक दिया जाता था। संगीता शर्मा ने बताया कि, हम लोग कम वेतन देने पर एतराज किये तो, आनाकानी करने लगे और धमकी देने लगे कि ज्यादा बोलोगे तो तुम लोगों को काम से निकाल दूंगा, प्रार्थिनी ने बताया कि हम लोग 10 म काम करते हैं परंतु हम लोगों को मात्र 4 से 5 माह का ही वेतन, पारिश्रमिक प्राप्त होता है, हम लोग इसे काफी प्रताड़ित है, जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए समय मांग की है कि हम लोगों को वर्ष 2012 से वर्तमान तक का पूरा 10 माह तक जो काम किया गया है, पारिश्रमिक वेतन भुगतान कराया जाए।
जिलाधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच का दिया आदेश।