संदिग्ध अवस्था में आम के पेड़ से लटकता मिला युवक का शव गमछे से फंदा लगा था।
ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
रिसिया के सरस्वती नगर निवासी जोगेंद्र सिंह उम्र 48वर्ष का संदिग्ध अवस्था मेंशव आम की बाग सेपेड़ पर गमछे के जरिए लटकता हुआ मिला हैं,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना रिसिया केसरस्वती नगर निवासी जोगेंद्र पुत्र स्व शिव कुमार सिंह उम्र 48वर्ष अपने घर से सुबह 5:30 बजे किसी कार्य वश निकले थे,और फिर ढाई घंटे बाद घर पर सूचना मृत्यु की पहुंच गई,सुबह 8बजे गल्ला मंडी के पीछे इशहाक निवासी देवी पूरा की आम की बाग में आम के पेड़ से लटकता हुआ युवक का शव मिला,जो गमछे के जरिए लटक रहा था।मृतक जोगेंद्र लाइट और वायरिंग का कार्य मजदूरी पर करता था, मृतक का भरा पूरा परिवार था,अपने पीछे पत्नी कोशल्या और तीन बेटियां तथा दो बेटो को रोते बिलखते छोड़ गए है। सबसे बड़ा बेटा रविउर्म 20वर्ष,नैंसी19वर्ष,संध्या 15वर्ष,दिव्यांशी12वर्ष, कृष्णा 10वर्ष का है।
परिजनों का कहना था, कि जनपद श्रावस्ती के गिरंट बाजार में किसी कार्यक्रम में कस्बे के ही लाइट और टेंट पर मजदूरी पर काम लिए हुए थे,उसी सिल सिले में घर से सुबह ही निकल गए थे।
बेटे ने धमकी भरा काल पिता पर आने की बात कही
मृतक जोगेंद्र के बेटे रवि ने बताया कि मैं बुधवार को कार्य वश लखनऊ गया था,लोटते समय मेरे पिता जी का शाम 4 बजे फोन आया था, कि कोई शख्स जरिए फोन उन्हे धमका रहा है। बेटे से घर आने पर राय मशविरा कर धमकी बाज से मिलने के लिए कहा था,चूंकि मैं देर रात को घर आया,और सो जाए,मेरे जागने के पूर्व ही पिताजी घर से चले गए थे,और दो घंटे बाद उनके शव के लटकने की सूचना आ गई।
*प्रभारी निरीक्षक राज नाथ सिंह ने बताया है कि प्रथम दृष्टया ये आत्म हत्या है। फिर भी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है रिपोर्ट आने पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।