एसी का पाइप व पानी की टोटी तोड़ने के चार आरोपियों पर केस
बखिरा , संत कबीर नगर । पानी का टोटी व एसी का पाइप तोड़ने के चार आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने अभियोग पंजीकृत किया । प्रकरण में एक परिवार के दो सगे भाईयों और मां बेटी पर जान से मारने , नल की टोटी व एसी का पाइप तोड़ने का आरोप लगाया गया है ।
थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मामला थानाक्षेत्र के ग्राम जिवधरा का है । प्रकरण में वरुण कुमार सिंह पुत्र परशुराम सिंह ने अभियोग पंजीकृत कराया है । उनका आरोप है कि उनके बगल की महक सिंह पुत्री अनिल सिंह , कांति सिंह पत्नी अनिल सिंह तथा राम उजागिर सिंह व भीम सिंह पुत्रगण बद्री सिंह दिनांक 4 मार्च को समय लगभग सवा तीन बजे लाठी डंडा व बाकी लेकर दरवाजे पर चढ़ आए । मां बहन की गाली देते हुए पानी को टोटी व एसी का पाइप तोड़ दिए । साथ ही जान से मारने व फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दिया । पुलिस अभियोग पंजीकृत करके मामले की जांच कर रही है ।