13 माह बाद रेल की पटरियों पर मंथर गति से चलते नजर आए रेलइंजन ।
ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
रिसिया,-तेरह माह के बाद बहराइच से रिसिया के मध्य रेल की पटरियों पर रेल के इंजन और रेल की पटरियों को ढोने वाले वैगन मंथर गति से चलते हुए नजर आए है।
आमान परिवर्तन कार्य के दौरान 10फरवरी 2024से बहराइच और नानपारा तथा नानपारा से रूपईडीहा के मध्य रेलवे ट्रेन का संचालन बंद हो गया था,और रेल की पटरियां उखाड़ दी गई थी,आमान परिवर्तन का कार्य काफी तेज गति से होने के साथ इस मार्ग पर अब रेल की पटरियों को बिछा दिया गया है। और प्लेटफार्म भी बनकर तैयार हो रहे है।इस बीच नई बिछी रेल लाइनों पर लाइट इंजन दौड़ने लगे,अब रेल इंजन के साथ रेल लाइनों को ढोने वाले वैगन भी आने लगे है।जिस कारण इस साल के अंतिम माह तक आमान परिवर्तन का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।
ट्रेन के इंजन के दीदार करनेके लिए बच्चे और बूढ़े सब रेलवे स्टेशन की ओर दौड़ लगा रहे है।