महाशिवरात्रि पर गुप्त नाथ शिव मन्दिर पर बेकाबू हुई भीड़ कही नहीं रही पुलिस की व्यवस्था
विधायक प्रतिनिधि ने सरहरी चौकी प्रभारी को लगाईं फटकार, तब जाकर 10.15 के बाद पहुंची सरहरी पुलिस
विधायक प्रतिनिधि ने बताया कि जब मन्दिर में भीड़ बेकाबू हो गई तब मन्दिर के मुख्य पुजारी ने हमको फोन करके बताया कि मन्दिर परिसर में पुलिस प्रशासन की कोई व्यवस्था नहीं है
तब हमने सरहरी चौकी प्रभारी को फोन पर फटकार लगाई जब जाके 10 बजे के बाद शिव मंदिर पर पहुंची सरहरी पुलिस
सरहरी चौकी से गुप्त नाथ शिव मंदिर की दूरी महज लगभग एक किलोमीटर है एक मन्दिर की व्यवस्था नहीं संभाल पा रही है सरहरी पुलिस
भीड़ ज्यादा होने के कारण अगर कोई अप्रिय घटना घट जाती तो कौन होता जिम्मेदार क्या जबाब देती सरहरी पुलिस
जहां एक तरफ यूपी सरकार मन्दिरों की सुरक्षा चुस्त-दुरुस्त करने में लगी वहीं सरहरी पुलिस सरकार की हर एक आदेश की धज्जियां उड़ानें में लगीं रहती है