स्वस्थ्य रहने के लिए सुबह उठकर करे व्यायाम
ब्यूरो रिपोर्ट – दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
बहराइच- रिसिया।
रिसिया के गायत्री विद्यापीठ पीजी कालेज में आयोजित चार दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया,जिसके मुख्य अतिथि कृष्ण लाल श्रीवास्तव प्रबंधक गायत्री इंटर कालेज रहे। कार्यक्रम की फीता काट कर शुभारंभ करते हुए कहा कि यदि स्वस्थ्य रहना है। तो सुबह उठकर व्यायाम करे। विद्यालय अध्यक्ष डा सोहन लाल ने बताया कि खेल कूद से मानसिक विकास होता है। प्राचार्य दिव्य दर्शन तिवारी ने छात्रो को भविष्य का निर्माता बताया,और पढ़ाई से खेलकूद को जीवन में उतारने के लिए प्रेरित किया।इसके बाद आयो जित खेल कूद
प्रतियोगिता में पहले दिन सौ मीटर की दौड़ बालक वर्ग में रवि शंकर वर्मा प्रथम, जमुना प्रसाद द्वितीय, कुलदीप यादव तृतीय एवं बालिका वर्ग में प्रेमलता प्रथम, गुंजा कुमारी द्वितीय, गीता भारती तृतीय स्थान। 200 मीटर में दौड़ बालक वर्ग में कुलदीप प्रथम, रवि शंकर द्वितीय, जमुना प्रसाद तृतीय, बालिका वर्ग में गुंजा कुमारी प्रथम, प्रेमलता द्वितीय, गीता भारती तृतीय स्थान प्राप्त किया इसके अतिरिक्त भाला क्षेपण, डिस्कस थ्रो खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया जिसकी जानकारी क्रीडाअधीक्षक डॉ मुकेश चंद्र श्रीवास्तव ने दी। इस अवसर पर डॉ मुरारी लाल श्रीवास्तव, डॉ सुभाष चंद्र, डॉ आशुतोष त्रिपाठी, रीति श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, नन्दन श्रीवास्तव, सुबी खान, डेविड पाण्डेय, शिवम् टंडन, उमेश वर्मा, राकेश्वर प्रसाद, आशीष श्रीवास्तव के साथ छात्र भारी संख्या में उपस्थित रहे।