सब ग्रेड को बनाते समय सड़क पर पांच घंटे जाम लगा।
ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
रिसिया में 51सी क्रासिंग पर रेलवे के द्वारा सब ग्रेड बनाते समय क्रासिंग बंद कर देने से रोड पर काफी लंबा जाम लग गया, यह जाम करीब पांच घंटे तक रहा।
रिसिया में रेलवे के द्वारा आमान परिवर्तन कार्य कराए जाने के दौरान 51सी क्रासिंग पर सब ग्रेड का कार्य शुरू हो गया,सब ग्रेड करते समय क्रासिंग के दोनो रास्ते को बंद कर दिया गया,और यह कार्य करीब पांच घंटे तक चला, जिसमे जमीन के काफी नीचे से जमीनलेबल तक गिट्टी की कुटाई कर जमीन समतल की गई।इसी पर रेल पटरियां बिछते हुए जाएगी।जिस कारण सड़क के दोनो तरफ काफी लंबी वाहनों की कतार लग गई।इस दौरान सिविल पुलिस के साथ रेलवे सुरक्षा बल का भी सहयोग लिया गया। यह कार्य जी सी पी एल ग्रुप के प्रोजेक्ट मैनेजर दिव्यांश राज शर्मा और सेक्शन इंजीनियर जैन्नद कुमार की देख रेख् में हुआ।